Cds General Bipin Rawat के हेलीकाप्टर दुर्घटना में घायल भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) का बुधवार को बंगलुरू के अस्पताल में निधन हो गया।
वायु सेना ने उनके निधन की जानकारी देते हुए बयान में कहा, ”वायु सेना को यह बताते हुए गहरा दुख हो रहा है कि दिलेर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन हो गया है। आठ दिसंबर 2021 की हेलीकाप्टर दुर्घटना में घायल ग्रुप कैप्टन सिंह का आज सुबह का निधन हुआ। भारतीय वायु सेना उनके निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करती है और शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है।”
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जताया शोक
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।