माफिया मुख्तार अंसारी की जेल में मौत

लंबे समय से जुल में बंद माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक (कार्डिया अरेस्ट) से मौत हो गई। वहीं मुख्तार की मौत के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है।

विपक्ष का आरोप है कि मुख्तार को जहर देकर मारा गया है। मुख्तार की मौत के बाद पूरे यूपी में अलर्ट जारी किया गया है। कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है।

सूत्रों के अनुसार जेल में हार्ट अटैक आने के बाद मुख्तार के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी।    अस्पताल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि मुख्तार अंसारी को बेहोशी की हालत में लाया गया था। जहां उसे 9 डॉक्टरों की टीम के द्वारा चिकित्सा उपलब्ध करवायी गयी लेकिन ईलाज के दौरान मुख्तार अंसारी की मौत हो गयी।


पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर गाजीपुर के लिए रवाना कर दिया जाएगा। इसके लिए बांदा से गाजीपुर का रूट प्लान तैयार किया गया। 400 किमी के सफर में 26 गाड़ियों का काफिला रहेगा। बांदा से फतेहपुर, कौशांबी होते हुए प्रयागराज में एंट्री होगी।