#WeatherAlert: खुशखबरीः Monsoon की केरल और पूर्वोत्तर भारत में दस्तक

WeatherAlert: Good news: Monsoon hits Kerala and Northeast India

#WeatherAlert: चिलचिलाती धूप के बीच मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है। मानसून केरल में प्रवेश कर चुका और वहां झमाझम बारिश हो रही है। जल्द ही अन्य राज्यों को भी भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

रेमल चक्रवात ने भी मानसून को पूर्वोत्तर भारत में बढ़ने में मदद की है। जिस कारण पूर्वोत्तर भारत के कई इलाकों में मानसून छह दिन पूर्व ही पहुंच चुका है। कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है।

बता दें कि केरल में मानसून के आगमन की सामान्य तिथि 1 जून है, जबकि अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर और असम में यह तिथि 5 जून है। आईएमडी केरल में मानसून के आगमन की घोषणा तब करता है, जब 10 मई के बाद किसी भी समय केरल के 14 केंद्रों और पड़ोसी क्षेत्रों में लगातार दो दिनों तक 2.5 मिमी या उससे अधिक वर्षा होती है, आउटगोइंग लॉन्गवेव रेडिएशन कम होता है और हवाओं की दिशा दक्षिण-पश्चिमी होती है।