बिहार से पीएम मोदी की दो टूकः आंतकियों को मिट्टी में मिला देंगे


पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले के बाद, भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बिहार की धरती से आतंकियों और उनके सरपरस्तों को दो टूक चेतावनी दी है।

प्रधानमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा — “जो इस हमले की साजिश रचते हैं, जो इसे अंजाम देते हैं, उन्हें अब बख्शा नहीं जाएगा। उनका अंत तय है।”

उन्होंने गर्जना करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है जब आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिला दिया जाएगा। ये सिर्फ जवाब नहीं होगा, बल्कि ऐसा हिसाब होगा जिसे आने वाली पीढ़ियाँ याद रखेंगी।

प्रधानमंत्री ने इस हमले को भारत की आत्मा पर हमला बताया। उन्होंने कहा, “ये किसी धर्म, किसी समुदाय या किसी पर्यटक पर हमला नहीं था — ये भारत की आत्मा, उसकी एकता, उसकी सांस्कृतिक चेतना पर सीधा प्रहार था।”

उन्होंने पूरे देश को भरोसा दिलाते हुए कहा —
“आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक, देश का हर नागरिक इस दुःख में एकजुट है।
140 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति अब आतंक और उनके आकाों की कमर तोड़कर रख देगी।
अब नया भारत न केवल चुप नहीं बैठेगा, बल्कि जवाब भी देगा… और हिसाब भी करेगा!”