नयन कोठियाल
आगामी 11 दिसंबर का दिन भारतीय सेना (Indian Army) के लिए खास होने वाला है। इस दिन भारतीय सेना को 387 जांबाज ऑफिसर मिलने वाले है। इसके लिए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military Academy) में तैयारियां तेज हो गई है। 11 दिसंबर को Indian Military Academy में Passing Out Parade का आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद 387 जेंटलमैन कैडेट भारतीय सेना का हिस्सा बन जाएंगे।
10 मित्र देशों के कैडेट भी होंगे पास आउट
Passing Out Parade के बाद India के सहयोगी 10 मित्र देशों को भी 68 आफिसर मिलेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
इस बार Indian Military Academy में राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द बतौर रिव्यूइंग अफसर परेड की सलामी लेंगे, जिसको लेकर IMA प्रबंधन के साथ ही Uttarakhand Police भी खासा मुस्तैद है। चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत व कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहेंगे।
40 कैडेट के साथ शुरू हुआ अकादमी का सफर
साल 1932 में 40 कैडेट के साथ शुरू हुआ अकादमी का सफर शुरू हुआ था। प्रथम बैच में भारत के पूर्व फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ, म्यांमार के पूर्व सेनाध्यक्ष स्मिथ डन और पाकिस्तान के पूर्व सेनाध्यक्ष मोहम्मद मूसा पास आउट हुए थे।
अब तक 60 हजार 725 कैडेट अकादमी से पास आउट
अब तक 60 हजार 725 कैडेट अकादमी से पास आउट हुए हैं। जिनमें 33 मित्र देशों के 2656 कैडेट भी शामिल हैं।