भारत के कूटनीतिज्ञ फैसलों से तिलमिलाया पाकिस्तान, कराची तट से करेगा मिसाइल परीक्षण

26 लोगों की जान लेने वाले कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के चंद घंटों बाद ही पाकिस्तान ने किया बड़ा ऐलान — कराची (#Karachi) तट से सतह से सतह तक मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण करेगा।

जानकारी के मुताबिक, ये नोटिफिकेशन रात 9:30 बजे जारी किया गया — ठीक उसी वक्त जब भारत सरकार कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (#CCS) की अहम बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदमों पर मंथन कर रही थी।

सूत्रों का कहना है कि मिसाइल परीक्षण 24 से 25 अप्रैल के बीच होगा और भारतीय एजेंसियां हालात पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।

बताते चलें कि पहलगाम में हुए इस बड़े आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन द रेज़िस्टेंस फ्रंट (#TRF) ने ली है, जो लश्कर-ए-तैयबा (#LashkarETaiba) का मुखौटा संगठन माना जाता है।

भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब!
बुधवार को भारत ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए:

सिंधु जल संधि (#IndusWatersTreaty) को स्थगित किया

अटारी बॉर्डर (#Attari) स्थित इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद करने का ऐलान किया

सार्क वीज़ा छूट योजना (#SAARC) के तहत पाकिस्तानी नागरिकों की एंट्री पर भी रोक लगा दी

विदेश सचिव विक्रम मिस्री (#VikramMisri) ने विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अब पाकिस्तान को हर मोर्चे पर जवाब मिलेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (#NarendraModi) की अध्यक्षता में चली इस दो घंटे लंबी CCS मीटिंग में हमले की बारीक जानकारी साझा की गई।


बैठक में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई।

पहलगाम का हमला पुलवामा (#Pulwama) के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है।


2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर में हुआ यह सबसे भयानक हमला है।