दिल्ली और एनसीआर में आज और कल ऑटो और टैक्सी चालकों की हड़ताल है। जिस कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दो दिवसीय हड़ताल के कारण तकरीबन चार लाख ऑटो-टैक्सी सड़कों पर नहीं दौड़ेगी।
एप आधारित कैब के विरोध में यह हड़ताल बुलाई गई है। इस हड़ताल में टैक्सी चालक सेना यूनियन, दिल्ली ऑटो तिपहिया ड्राइवर यूनियन, राजधानी टूरिस्ट ड्राइवर यूनियन समेत एनसीआर के 15 से अधिक प्रमुख ऑटो, टैक्सी चालकों ने दो दिवसीय संयुक्त हड़ताल की घोषणा की है।
ऑल दिल्ली ऑटो-टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यू. के अध्यक्ष किशन वर्मा ने कहा कि एक तरफ जहां एप आधारित कैब सेवा से ऑटो टैक्सी चालकों को नुकसान हो रहा है।
वहीं, कैब चालकों का एप कंपनियां शोषण कर रही हैं, उनसे मोटा कमीशन वसूल रही है। इनकी मनमानी पर कोई रोक नहीं है।