CDS जनरल बिपिन रावत(Genral Bipin Rawat) की मौत की खबर के बाद से पूरा देश सदमे में है। वहीं जनरल रावत की मौत के बाद अब चर्चा इस बात पर भी शुरू हो गयी है कि देश का अगला सीडीएस कौन होगा?
वरिष्ठता के हिसाब से यदि बात की जाए तो अगले सीडीएस के लिए जनरल एमएम नरवणे की दावेदारी सबसे मजबूत दिख रही है। उनके बाद दूसरा नाम वायु सेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल विवेक राम चौधरी का आता है।
दावेदारों में प्रमुख नरवणे वर्तमान में 60 साल के हो चुके है, उन्हें जनरल बिपिन रावत के बाद सेना प्रमुख नियुक्त किया गया था, नरवणे मिलिट्री वारफेयर के सबसे बड़े जानकार हैं।