Corona: Kareena, Amrita के बाद सोहेल और संजय कपूर की पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव

Corona का खतरा बॉलीवुड पर भी मंडराने लगा है। बीते सोमवार को जहां करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) और अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) की Corona रिपोर्ट पॉजिटिव आई वहीं अब सोहेल खान की पत्नी सीमा खान और संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर का कोरोना टेस्ट भी पॉजीटिव आया है।

बीएमसी की रिपोर्ट के अनुसार तीनों करण जौहर द्वारा आयोजित एक पार्टी में मिली थीं। मालूम हो कि हाल ही में करीना कपूर खान ने भी अपने घर पर एक पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें उनकी बहन करीश्मा कपूर, रिया कपूर, मसाबा गुप्ता, मलाइका अरोड़, अमृता अरोड़ा और पूनम दमानिया ने भाग लिया था।

अब उनके कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स के बीच डर का माहौल बना गया है। वही बीएमसी उनके संपर्क में आएं लोगों की ट्रेसिंग के लिए टीम भी तैयार की है।