विकासनगर (देहरादून), 08 अगस्त – द एनफील्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, विकासनगर में आज रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास और सांस्कृतिक उमंग के साथ मनाया गया। प्रातः सभा में विद्यार्थियों ने इस त्यौहार के महत्व पर प्रेरणादायक भाषण प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान मैडम सुलोचना ने रोचक प्रसंगों के माध्यम से रक्षाबंधन की महत्ता को विद्यार्थियों के समक्ष जीवंत किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ओ. पी. चुग ने पौराणिक कथाओं के जरिए भाई-बहन के प्रेम, स्नेह और संरक्षण के इस पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को इस रिश्ते की गहराई और सामाजिक महत्व से अवगत कराया।

इस अवसर पर विद्यालय में कक्षा 1 से 12 तक राखी निर्माण, मटकी सजावट और बालिकाओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और पारंपरिक कला का अद्भुत प्रदर्शन किया। सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य ओ. पी. चुग, श्रीमती ऊषा चौहान, रेणु भट्ट, रेखा चावला, पुनीता बडोनी, सोनिया चौहान, विजय लक्ष्मी, संध्या, साहिल, सपना, बबीता सहित संपूर्ण विद्यालय परिवार मौजूद रहे