Big Boss 15 में राखी सावंत और उनके पति रितेश की एंट्री होने के बाद से ही शो की TRP में उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं बिग बॉस से जुड़ी खबरें देने में माहिर द रियल खबरी की माने तो रितेश शो के कैमरामैन हैं, जिन्हें राखी सावंत के पति के तौर पर दर्शकों के सामने लाया गया है।
शो के कैमरा मैन है रितेश!
