Harnaaz Sandhu के Miss Universe 2021 का खिताब जीतने से जहां देश फक्र महसूस कर रहा है वहीं इस प्रतियोगिता की जज और कोई नहीं मिस इंडिया रह चुकी बॉलीवुड स्टार Urvashi Rautela थी। उर्वशी ने इजराइल में आयोजित मिस यूनिवर्स की जजों के पैनल में शामिल थी।
इमोशनल हुईं उर्वशी रौतेला
जब हरनाज सांधू को मिस यूनिवर्स 2021 का ताज पहनाया गया तो जज पैनल में शामिल उर्वशी रौतेला काफी इमोशनल हो गई थी। उनकी आंखों से हरनाज को मिस यूनिवर्स का ताज पहनाने समय खुशी के आंसू फूट पड़े थे। इस संबंध में उर्वशी ने सोशल मीडिया में एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है, “राष्ट्र से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता। सच में मैं कस खाकर यह बात कह रही हूं. सॉरी, लेकिन मेरे लिए यह ऐतिहासिक रात देखनी सबसे बड़ी बात रही।”
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सबसे कम उम्र की जज थी उर्वशी
बॉलीवुड की अदाकारा उर्वशी वैसे तो दो बार मिस इंडिया यूनिवर्स, दुनियां मे सबसे ज्यादा ब्यूटी कांटेस्ट जीतने के साथ और भी दर्जनों कीर्तिमान हैं और इससे पहले भी वो चाइना सहित कई अन्य देशों मे कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट मे जज की भूमिका निभा चुकी हैं लेकिन इस बार मिस यूनिवर्स 2021 जैसे विश्वस्तारीय महा आयोजन मे सबसे कम उम्र की जज बनने का एक और कीर्तिमान भी उर्वशी रौतेला ने बना लिया है I
उर्वशी की कामयाबी के पीछे मां मीरा का हाथ
उर्वशी की बात हो रही है तो उनकी इस कामयाबी के पीछे रही उनकी मां मीरा रौतेला का जिक्र करना भी जरुरी हो जाता है I पहाड़ की एक साधारण गृहणी जिसने साधारण परिवार मे गृहस्थी सँभालने के साथ साथ पहले बच्चों को ट्यूशन पढ़ना शुरु किया, खुद सजने संवरने का शौक था तो उसी मे स्वरोजगार की संभावना देखते हुए कोटद्वार में अपना ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय भी शुरू किया I साथ ही वहां की गरीब लड़कियों को काम सिखाने के साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का काम किया और कई गरीब लड़कियों की शादियाँ भी उसी प्रोफेशन से हुईं आमदनी से कराई I
कदम आगे बढ़ते गये और आगे बढ़ने के साथ साथ कुछ कर गुजरने का जूनून भी बढ़ता चला गया I बुलंद हौसले और जूनून के साथ कोटद्वार से निकलकर मायानगरी मुंबई की ओर रुख करने का बड़ा रिस्क लिया और यहीं से सपनों की उस मंजिल का सफर शुरू हुआ I कोटद्वार से लेकर मायानगरी मुंबई के संघर्ष की दास्तान बहुत लम्बी है जिसका जिक्र करना संभव नहीं है लेकिन उसके बाद जो परिणाम आये वो दुनियां के सामने है I मीरा रौतेला ने ना सिर्फ बेटी उर्वशी को बॉलीवुड मे स्थापित किया बल्कि बहुत कम समय मे क़ामयाबी की बुलंदियों तक पहुँचाया, इतना ही नहीं बेटे यशराज को भी सबसे छोटी उम्र वाले पायलटों की फेहरिस्ट मे लाकर एक रिकॉर्ड बनाया I