आधी रात को Katrina Kaif के घर से निकले Vicky Kaushal

बॉलीवुड एक्टर Vicky Kaushal और Katrina Kaif की शादी की तैयारियों के बीच Vicky Kaushal की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक्टर को आधी रात के बाद Katrina Kaif के घर से निकलते हुए देखा गया। इस वीडियो में पापाराजी विरल भयानी ने विकी कौशल की तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं। वीडियो में विक्की पापाराजी को Thumbs Up दिखाते और हाथ जोड़कर नमस्कार करते हुए दिख रहे हैं। विकी रेंज रोवर गाड़ी में कटरीना के घर पहुंचे थे।

https://www.instagram.com/p/CXBxiryKi2L/