खत अठगांव विकासखंड कालसी के केंद्र बिंदु पर स्थित कान्डोईधार में क्षेत्रवासियों की मांग के अनुरूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता रामशरण नौटियाल अग्राह पर टिहरी सांसद राज्य लक्ष्मी शाह द्वारा खेल मैदान के निर्माण हेतु 10 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की। जिस पर उन्होंने संसद का आभार जताया।
