कराटे में ब्राइट एन्जेल बना चैम्पियन

सेलाकुई मानव अकैडमी में प्रथम ISKF इंटर स्कूल कराटे चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन किया गया। चैम्पियनशिप में आठ राज्यों के स्कूल की टीमों ने प्रतिभागी किया। चैंपियनशिप में पछवादून क्षेत्र से ब्राइट एन्जेल स्कूल जीवनगढ विकासनगर देहरादून के छात्रों ने भी प्रतिभागी किया। सभी छात्रों ने अपने उत्कृष्ट कौशल से आए और राज्यों की छात्रों को पछाड़ते हुए इस कराटे चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल के निदेशक कर्नल कादिर हुसैन व प्रधानाअध्यापिका राणा अलमास स्कूल के सभी छात्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

स्कूल के निदेशक व प्रधानाअध्यापिका ने स्कूल के छात्रों को हमेशा ही खेल कूद तथा कराटे के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं। स्कूल के निदेशक तथा प्रधानाध्यापक हमेशा से छात्रों को खेलकूद के साथ साथ अपने जीवन में एक अच्छा इंसान बनने का भी प्रेरणा देते रहते हैं स्कूल के निदेशक महोदय भी अपने छात्र जीवन में एक बहुत अच्छे खिलाड़ी रह चुके हैं तो वह अपने सभी छात्रों के अंदर एक होनहार खिलाड़ी का रूप देखते है। स्कूल के निदेशक हमेशा छात्रों को एक ही सीख देते हैं कि आप सभी लोग जीवन में एक अच्छा इंसान जरूर बने और जब एक छात्र का अच्छा इंसान बनता है तो एक देश का भविष्य भी अच्छा होता है और वो देश हमेशा प्रगति की राह पर चलता है।

छात्रों की इस जीत में मुख्य हिस्सा एक कोच का रहता है तो स्कूल के कराटे कोच शिल्पा अग्रवाल का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उनके साथ-साथ और दो अध्यापको का भी बहुत योगदान रहा है उनके नाम इस प्रकार से सूर्य जैन, पुष्पा शर्मा, निखत। इस चैम्पियनशिप में जिन जिन छात्रों ने भाग लिया उनके नाम इस प्रकार से है कौशल, दीपांशी, तेजस, अब्बास मोहम्मद अब्दुल, श्री, अभिनव तोमर, अभिनव राणा आतिफ उजैफ, अक्षय खन्ना, अरविंद सिंह, प्रिंस राज, मोहम्मद नबील आर्यन, सक्षम चौहान आदि।