कबड्‌डी में ब्राइट ऐन्जल्स स्कूल बना चैंपियन

ब्राइट ऐन्जल्स स्कूल जीवनगढ़ विकासनगर देहरादून के प्रांगण में पछवादून सहोदया संगठन द्वारा बालिका सीनियर कबड्‌डी का आयोजन किया। ब्राइट ऐन्जल्स स्कूल जीवनगढ़ विकास नगर देहरादून उत्तराखण्ड सहोदया संगठन ने जब भी कोई खेल कराने का मौका दिया, स्कूल ने उस मौके को एक अलग ही मुकाम दिया और सभी आये हुए स्कूलों के छात्रों ने स्कूल में आकर एक अच्छा माहौल पाया । कार्यक्रम की शुरुआत विशेष अतिथि कैप्टन संदीप मेहता के द्वारा दीप प्रज्वलित से शुरुआत की गयी। उसके बाद आए सभी मेहमानों और खिलाड़ियों ने देश का राष्ट्रगान गया और फिर आए सभी मेहमानों के लिए ब्राइट ऐन्जल्स जीवनगढ़ विकासनगर देहरादून स्कूल ने एक मोहक गीत का प्रस्तुतिकरण किया। इस गीत में आए सभी स्कूल के छात्रों व अतिथिगणों का मन मोह लिया। इस कबड्‌डी प्रतियोगिता में पछुवादून व आसपास के क्षेत्र के 9 टीमों ने भाग लिया जिनके नाम इस प्रकार से है ब्रिस्टल पब्लिक स्कूल, कर्नल अकैडमी, जिम पायोनियर, ब्राइट ऐन्जल्स स्कूल, द लक्ष्य स्कूल, सैपियंस स्कूल द एंड फील्ड स्कूल, गगुरुनानक पब्लिक स्कूल, अनुनाद पब्लिक स्कूल और सभी टीमों ने अपने-अपने तरीके से दमखम दिखाया इस प्रतियोगिता का जो पहला मुकाबला ह ब्राइट ऐन्जल्स स्कूल जीवनगढ़ विकास नगर व जिम पायोनियर के बीच में हुआ जिसमें ब्राइट एंजेल्स स्कूल ने जिम पायोनियर को बहुत अंतर से हराया। चुकी यह प्रतियोगिता इस तरीके से बनाई गई है कि जो भी टीम हारती है वह इस प्रतियोगिता से बाहर होती रहती है अंत में जिन चार टीमों ने सेमीफाइनल खेला उनके नाम इस प्रकार से है द एनफील्ड स्कूल, गुरुनानक पब्लिक स्कूल ब्राइट एंजल स्कूल ब्रिस्टल स्कूल के बीच खेला गया पहला सेमी फाइनल द एंड फील्ड स्कूल व गुरु नानक के बीच खेला गया जिसमें गुरु नानक पब्लिक स्कूल ने द एनफील्ड स्कूल को 31 / 29 से हराया यह मैच दोनों टीमों ने बहुत ही अद्वितीय तरीके से खेला और हर पल ऐसा लग रहा था की एक बार द एनफील्ड स्कूल जीतेगी और एक बार गुरु नानक मिशन स्कूल जीतेगी लेकिन अंत में एक ही स्कूल विजयी होता है और वह स्कूल था गुरु नानक मिशन स्कूल है फिर अगला सेमीफाइनल ब्राइट ऐन्जल्स स्कूल व ब्रिस्टल स्कूल के बीच हुआ जिसमें ब्राइट एंजेल्स स्कूल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ब्रिस्टल स्कूल को 33/11 से हराया। फाइनल मैच ब्राइट ऐन्जल्स स्कूल व गुरुनानक पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया और फाइनल मे तो इतना ज्यादा खिलाड़ियों के बीच में एक द्वंद रहा कि एक एक अंक के लिए खिलाड़ियों ने दमखम लगाया क्योंकि यहाँ पर अपने स्कूल के मान सम्मान की बात होती है इन बच्चों को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो किसी दो देशों के बीच की कोई प्रतियोगिता हो रहा हो एक समय तो ऐसा आया की दोनों टीम के अंक बराबर हो गए जिससे मैच टाई हो गया फिर रेफरी का निर्णय ही मानय होता है तो रेफरी ने दोनों पक्षों से पांच पांच खिलाड़ियों को चुना और उन खिलाड़ियों ने अपनी कबड्‌डी दी जिसमें ब्राइट ऐन्जल्स समय स्कूल जीवनगढ़ विकासनगर ने गुरुनानक पब्लिक स्कूल को 8/4 से हराया। अंत में तो सिर्फ एक ही टीम विजयी होती है उसका नाम है ब्राइट ऐन्जल्स स्कूल जीवनगढ़ विकासनगर देहरादून उत्तराखण्ड है जो टीम उपविजेता रही उसका नाम नाम है गुरु नानक पब्लिक स्कूल विकासनगर देहरादून उत्तराखंड। जो टीम तीसरे स्थान पर रहीं उसका नाम नाम है तो द एनफील्ड स्कूल विकास नगर। अंत में स्कूल के निदेशक कर्नल कादिर हुसैन और स्कूल की प्रधानाध्यापिका राणा अलमास ने छात्रों से कहा की हमे खेल के प्रति जागरूक रहना चाहिए। खेल को अपना एक जीवन बनाने के लिए भी कहा और यह बताया की खेल दो तरीके से बहुत महत्वपूर्ण है एक विद्यार्थीगण के लिए एक तो उनका स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहता है और वो आगे खेलकर अपने देश के लिए पूरे विश्व में मान सम्मान बढ़ा सकते हैं इस कार्यक्रम को एक आकर्षण बनाने में जिन-जिन अध्यापकों का बहुत बड़ा योगदान रहा उन अध्यापकों के नाम कुछ इस प्रकार से है खुशीराम जोशी जी पंजाब सिंह, सोनी राणा शिवानी राठौर निष्ठा बग्गा, लतिका मल्होत्रा भावना चावला, प्रदीप कौर, विनय गुप्ता, अभिमन्यु, पूजा, मधु बर्मन, अनुप्रिया, शीतल रावत, अजरा हुसैन तबस्सुम, आशीष मौजूद रहे।