राष्ट्रीय खेल दिवस पर देवभूमि एकेडमी और क्रीड़ा भारती का भव्य आयोजन, प्रेस क्लब पछवादून अध्यक्ष चांदराम राजगुरु मुख्य अतिथि के रूप में हुए सम्मानित
विकासनगर, 29 अगस्त। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मोत्सव और राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पछवादून क्षेत्र के तेलपुर बुलाकीवाला में देवभूमि एकेडमी एवं क्रीड़ा भारती की ओर से एक भव्य खेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रेस क्लब पछवादून विकासनगर के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार चांदराम राजगुरु उपस्थित रहे, जबकि पूर्व सूचना अधिकारी एवं वरिष्ठ पत्रकार भारत चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर विराजमान रहे।

इस अवसर पर देवभूमि एकेडमी एवं क्रीड़ा भारती की ओर से मुख्य अतिथि चांदराम राजगुरु का सम्मान किया गया। सम्मान ग्रहण करते हुए उन्होंने आयोजकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि – “खेल केवल शरीर को स्वस्थ ही नहीं रखते, बल्कि अनुशासन और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देते हैं। आज की युवा पीढ़ी को खेलों से जुड़कर नशे और बुरी आदतों से दूर रहना चाहिए।”
आयोजन में देवभूमि एकेडमी के अध्यक्ष धन सिंह चौहान, क्रीड़ा भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष रणवीर सिंह तोमर, एकेडमी सचिव भरत सिंह तोमर, कबड्डी कोच वीर सिंह तोमर, कोच कुंवर सिंह राय, कोच कल सिंह चौहान, पूर्व प्रधान एवं मंडल अध्यक्ष दिनेश तोमर समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और युवाओं को खेलों से जुड़ने का संदेश दिया।