हिमांशु पटेल का गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत

एमेच्योर ओलंपिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता मुंबई से जीत कर आए हिमांशु पटेल का उनके गांव उदियाबाग, विकासनगर, में स्वागत किया गया।

सभी ग्रामवासी हिमांशु की जीत पर घर वापसी की खुशी में डंके के सामने नाचते नजर आये, इसी तारतम्य में पूर्व ब्लाक प्रमुख तारा देवी, जिला पंचायत सदस्य प्रशांत कुमार जैन, ग्राम प्रधान प्रवीन कुमार व सभी ग्राम वासियों ने बारी बारी से फूलों की माला पहनाकर व फूलों की बारिश कर उनका भव्य स्वागत किया, हिमांशु के साथ फोटो खिंचवाने के लिए सभी ग्रामवासीयों में होड लगी रही।

हिमांशु ने अपने से बड़े सभी लोगों के पैर छूकर व गांव के प्राचीन शिव मंदिर जाकर भगवान का आशीर्वाद लिया। इस खुशी के मौके पर हिमांशु के माता पिता भावुक नजर आए व परिवार के सारे लोग काफी खुश थे।

पूर्व ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान ने क्रमशः बारी बारी से सभी ग्राम वासियों के सामने स्वस्थ शरीर व बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के बारे प्रकाश डाला, हिमांशु के इस स्वागत समारोह में उनके भाई सामान दोस्त रिशु उनके साथ-साथ नजर आए।