देहरादून। लक्ष्य पंवार, पुत्र श्री बलबीर सिंह पंवार, निवासी भीमावाला, विकासनगर, देहरादून ने बीसीसीआई के लेवल 2 कोचिंग कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा किया। इस सफलता के साथ ही वे उत्तराखंड व भारत के सबसे युवा कोच बन गए हैं, जो भारत में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
लक्ष्य पंवार ने दो वर्ष पहले बीसीसीआई के लेवल 1 कोर्स के लिए चयन प्राप्त किया था और बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण लिया। वहां उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और बैच में टॉप करने के बाद, उन्हें लेवल 2 कोर्स के लिए चयनित किया गया। इस वर्ष, 3 से 7 मार्च तक बेंगलुरु में आयोजित बीसीसीआई के लेवल 2 कोर्स में, उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण के मार्गदर्शन में इस कोर्स को सफलता से पूरा किया। साथ ही लक्ष्य ने क्रिकेट एसोिएशन ऑफ उत्तराखंड का भी धन्यवाद दिया जिन्होंने लक्ष्य की कोचिंग की प्रतिभा को तराशा व आगे बढ़ने का मौका दिया

लक्ष्य पंवार इस क्षेत्र में अपने योगदान के लिए प्रसिद्ध हैं और वर्तमान में वे ‘लॉर्ड्स क्रिकेट अकादमी’ का संचालन भी कर रहे हैं, जो भीमावाला, विकासनगर में स्थित है। यहां उनके निर्देशन में कई युवा क्रिकेट खिलाड़ी बारीकियों को सीख रहे हैं और क्रिकेट के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं।
बता दें कि पछवादून से लक्ष्य एकमात्र लेवल 2 कोच हैं।
लक्ष्य पंवार के विकास नगर लौटने पर, सक्षम कर्म योग समिति और संस्कार भारती विकास नगर के पदाधिकारियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर लक्षय ने बताया, “मेरा उद्देश्य नई प्रतिभाओं को निखारना और उन्हें बीसीसीआई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है।
लक्षय के पिता, श्री बलबीर सिंह पंवार ने इस अवसर पर अपने बेटे की सफलता को परिवार के लिए गर्व का विषय बताया और कहा, “मेरी पत्नी और मैं अपने बेटे पर बहुत गर्व महसूस करते हैं। हम चाहते हैं कि वह इस क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए अपना योगदान दे और उन्हें भी अपनी सफलता की राह दिखाए।”
लक्ष्य पंवार की यह सफलता पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व का कारण बन चुकी है, और यह प्रेरणा देती है कि युवा खिलाड़ी भी अपने प्रयासों और समर्पण से बड़े मुकाम प्राप्त कर सकते हैं।