रग्बी की नेशनल टीम में मोरी तहसील निवासी महक का चयन

उत्तरकाशी जिले के मोरी तहसील के भद्रासू गांव की बेटी महक चौहान का चयन भारतीय महिला रग्बी टीम में हुआ है। चैंपियनशिप मलेशिया के जोहल में 28 और 29 सितंबर को होगी। टीम में देश की 12 बालिकाओं का चयन हुआ है। उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एव कोच आयुष सैनी ने बताया महक चौहान पहले भी इंडिया कैंप कर आ चुकी है। तब महक को सफलता नहीं मिली थी। महक साईगेस एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल रायपुर देहरादून में कक्षा 12वीं की छात्रा है।