10 साल बाद नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी आईपीएल कमेंटरी के क्षेत्र में

सिद्धू ने कमेंट्री में अपनी खास पहचान बनाई थी लेकिन इसके बाद वह राजनीति में व्यस्त हो गए थे। अब वह आईपीएल के साथ अपनी पुरानी पारी शुरू करने के लिए तैयार हैं। आईपीएल के तुरंत बाद जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप खेला जाएगा।

नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी राजनीतिक गतिविधियों के चलते आईपीएल से कंट्री के क्षेत्र में एक लंबे समय से दूरी बना ली थी परंतु अब नवजोत सिंह सिद्धू की यह वापसी यह बताती है कि क्रिकेट को लेकर उनके मन में कितना उत्साह है जो उन्हें वापस इस क्षेत्र में ले आया है तो अब देखना यह है कि इस बार आईपीएल में कौन चौकी और छक्के लगाने वाला है और इन सब का वर्णन सारी जनता नवजोत सिंह सिद्धू की कमेंट्री के रूप में सुनेगी।

सिद्धू ने पीटीआई से कहा,‘‘आईपीएल विश्व कप के लिए माहौल तैयार करेगा। इस दौरान कोई अन्य क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं होगा। दुनिया की नजरें आईपीएल पर टिकी रहेंगी। इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने पर केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए अपनी टीम में जगह बना सकते हैं।