देहरादून। रेनबो चिल्ड्रनस एकेडमी इंटर कॉलेज, बड़वाला की दो प्रतिभावान छात्राएं प्रस्थी धनराज और सोनम वर्मा का चयन बीसीसीआई द्वारा आयोजित ऑल इंडिया अंडर-15 वनडे ट्रॉफी के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की टीम में हुआ है।
प्रस्थी धनराज ग्राम डुमेट चीलियों की निवासी, बाएं हाथ की ओपनर बल्लेबाज और लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं। वहीं, सोनम वर्मा, जो पिछले वर्ष भी इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं, इस वर्ष भी टीम का हिस्सा बनी हैं। सोनम वर्मा विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अपनी अहम भूमिका निभाएंगी। वे जौनसार-बावर के नगऊ गांव की निवासी हैं।
इस प्रतियोगिता का आयोजन ओडिशा के कटक में 21 नवंबर से होना है। उत्तराखंड की टीम 18 नवंबर को कटक के लिए रवाना हो चुकी है। इससे पहले, प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों का विशेष कैंप हरिद्वार स्थित मामस क्रिकेट अकादमी में आयोजित किया गया था।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती आरती पंवार ने दोनों छात्राओं और उनके अभिभावकों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रबंधक श्री निशांत पंवार ने विश्वास व्यक्त किया कि दोनों छात्राएं इस टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी और विद्यालय का नाम रोशन करेंगी।
दोनों छात्राओं के चयन से न केवल उनके परिवारों में, बल्कि पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर है। रेनबो चिल्ड्रन’स एकेडमी की यह उपलब्धि शिक्षा और खेल के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट प्रयासों का प्रमाण है।