रेनबो चिल्ड्रन एकेडमी इंटर कॉलेज में हुआ सम्मान
बाढवाला निवासी राज तोमर पुत्र श्री अक्षय तोमर ने 38वें राष्ट्रीय खेलों की बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उत्तराखंड टीम को द्वितीय स्थान दिलाया। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में उनके गांव पहुंचने पर रेनबो चिल्ड्रन’एस एकेडमी इंटर कॉलेज, बरवाला में भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता श्रीमती सुमन पंवार ने की, जबकि विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आरती पंवार, प्रबंधक श्री निशांत पंवार, श्री नारायण ठाकुर, श्री गोपाल चौहान, श्री दिनेश शर्मा, अरुण कुमार खत्री, आचार्य आशीष शर्मा, श्री कुलदीप राठौर, श्रीमती सुशीला चंगपा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
![](https://uttarakhandbolrahahai.com/wp-content/uploads/2025/02/1001867491-473x1024.jpg)
विद्यालय परिवार ने राज तोमर का माल्यार्पण एवं बुके भेंटकर सम्मान किया। इस अवसर पर श्री निशांत पंवार ने कहा,
“राज की यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। यह सफलता क्षेत्र के अन्य युवाओं को प्रेरणा और नई उम्मीद देने का कार्य करेगी।”
श्री नारायण ठाकुर ने राज तोमर को शुभकामनाएँ देते हुए उनके पिता श्री अक्षय तोमर के योगदान की सराहना की। श्री अक्षय तोमर ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत की और प्रशिक्षण के लिए राज को पिछले 3 वर्षों घर से दूर हैदराबाद व छत्तीसगढ़ भेजा। उन्होंने कहा कि यह पल उनके परिवार और पूरे क्षेत्र के लिए गौरवशाली है।
राज तोमर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और प्रशिक्षकों को देते हुए कहा कि उनका अगला लक्ष्य राष्ट्रीय रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करना है।
38वें राष्ट्रीय खेल बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप 2025
📍 स्थान: परेड ग्राउंड बैडमिंटन हॉल, देहरादून
📅 प्रतियोगिता तिथि: 29 जनवरी 2025 – 1 फरवरी 2025
🔹 सेमीफाइनल मुकाबला:
उत्तराखंड MT 🏸 3-1 🏸 राजस्थान MT
🔹 फाइनल मुकाबला:
उत्तराखंड MT 🏸 1-3 🏸 कर्नाटक MT
🏆 🥇 स्वर्ण पदक: कर्नाटक
🥈 रजत पदक: उत्तराखंड
🥉 कांस्य पदक: छत्तीसगढ़ / राजस्थान
राज तोमर की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल है और युवा खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।