विकासनगर, 24जुलाई 2025:
Basketball Champs Academy, एनफील्ड स्कूल, विकासनगर में एक दिवसीय अंडर-14 एवं अंडर-17 बालक-बालिका वर्ग की बास्केटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। इस आयोजन में खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, वहीं दर्शकों और अभिभावकों ने भी खेल भावना को खुले दिल से सराहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनफील्ड स्कूल के प्रधानाचार्य श्री ओ. पी. चुग रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय बास्केटबॉल खिलाड़ी एवं गोल्ड मेडलिस्ट श्री अमित रावत उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, “खेल केवल शारीरिक मजबूती ही नहीं देते, बल्कि ये युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से भी बचाते हैं। खेलों के माध्यम से युवा अपनी अलग पहचान बना सकते हैं और उन्हें नौकरी के अवसर भी प्राप्त होते हैं।”
प्रतियोगिता परिणाम:
अंडर-14 वर्ग (बालक):
🥇 प्रथम स्थान – शौर्य चंद, वैभव डोबरियाल, अनिरुद्ध
🥈 द्वितीय स्थान – स्वस्तिक डबराल, श्रेष्ठ नौटियाल, ध्रुव
अंडर-17 वर्ग (बालक):
🥇 प्रथम स्थान – आर्यन गोसाई, अभिनव जोशी, आशीष (एनफील्ड बास्केटबॉल अकादमी)
🥈 द्वितीय स्थान – स्वस्तिक डबराल, आर्यन, ध्रुव चौहान
🥉 तृतीय स्थान – अर्पित मसीह, आदित्य पठानिया, सक्षम नौटियाल
मिक्स टीम:
🥇 प्रथम स्थान – अभिनव जोशी, अलका, सुहाना
🥈 द्वितीय स्थान – आर्यन गोसाई, दुर्गा, नव्या नौटियाल
🥉 तृतीय स्थान – आर्यन रावत, विदिशा गुरुंग, एना
इस प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा। अभिभावक, शिक्षकों और अतिथियों ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर अंकित डबराल, करण, हेमंत, जवाहर शर्मा सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
Basketball Champs Academy द्वारा आयोजित इस तरह के आयोजन खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में सराहनीय पहल हैं।