विकासनगर। ब्राइट एन्जल स्कूल जीवनगढ़ विकासनगर देहरादून ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 12 वीं और कक्षा 10 वीं के रिज़ल्ट में अपना परचम लहराया।


कक्षा बारहवीं के रिज़ल्ट में कॉमर्स की अदिति राणा ने 97% जाह्नवी – 96% आकांक्षा ठाकुर 95.8% प्रियांशी तोमर 94.4% तिशा-92.2% अमन डंगवाल- 92% अलीसा 90.4% अवंतिका-90.2% तथा साइंस ब्लॉक से कनिष्का नेगी. 94.8% आदर्श रावत 93.4% मन्नत शर्मा 92.6% नेहल पवार 90.8% चिराग डोगरा -90.8% वंशिका-90% तथा आर्ट से जिया-94.6% सिमरन चौहान-91.4% तथा ललित 90% अंक पाकर स्कूल व अपने माता पिता का मान सम्मान बढ़ाया। कक्षा दसवीं में करंन लखरवाल – 96.8 अदीबा इरफान- 94.6 इस्मा खान- 93 खान श्रव्य ओझा – 93.4 दिव्यांशु राणा- 92.6 चारू कैंथुरा-90.8 सार्थक तोमर 90.2 सार्थक तोमर – 90.2 अंगद राणा 90.2 इन सभी छात्रों ने स्कूल का भी मान सम्मान बढ़ाया तथा अपने माता पिता का भी मान सम्मान बढ़ाया
इस स्कूल के निदेशक कर्नल कादिर हुसैन व स्कूल की प्रधानाध्यापिका राणा अलमास ने इन सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विनय गुप्ता, आशीष वर्मा, प्रशांत गुप्ता, पंजाब सिंह खुशीराम जोशी आदि मौजूद रहे।
