स्थानीय महिलाओं को मिलेगा रोजगार, बालिकाओं की सुरक्षा और शिक्षा पर विशेष जोर
देहरादून, 01 अगस्त 2025।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी सविन बंसल ने विकासखंड कालसी के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (केजीबीवी) कोरूबा का निरीक्षण कर छात्राओं की शैक्षिक और आवासीय सुविधाओं का जायजा लिया। विद्यालय में 150 सीटों के सापेक्ष वर्तमान में 143 बालिकाएं अध्ययनरत हैं।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्कूल को स्मार्ट क्लास, 10 कंप्यूटर, वाई-फाई, इन्वर्टर, 150 स्टडी टेबल, सीसीटीवी कैमरे और बार्बेड वायर से बाउंड्री जैसी सुविधाओं को जल्द मुहैया कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने छात्राओं की सुरक्षा और सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही।
रोजगार के अवसर भी:
डीएम ने योग प्रशिक्षक, कंप्यूटर शिक्षक, सुरक्षा गार्ड और सफाई कर्मी के पदों पर स्थानीय महिलाओं की नियुक्ति के निर्देश दिए, जिससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार मिलेगा।
आवासीय सुविधाएं होंगी सशक्त:
छात्राओं के लिए 7 वॉटर गीजर, 4 वाशिंग मशीन, 1 फ्रीजर, 150 डाइनिंग फर्नीचर और एक रोटी मेकर मशीन की स्वीकृति दी गई। खेल मैदान का समतलीकरण कर बालिकाओं को ट्रैक सूट और स्पोर्ट्स शूज भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
स्वास्थ्य और पेयजल की दिशा में पहल:
डीएम ने बालिकाओं की नियमित स्वास्थ्य जांच हेतु आरबीएसके टीम को हर माह विद्यालय विजिट और स्वास्थ्य विभाग को हेल्थ कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए। जल संस्थान को पेयजल लाइन निर्माण का आगणन जल्द प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, सीईओ विनोद कुमार ढौंडियाल, सीएमओ डॉ. एमके शर्मा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।