भाऊवाला में लक्ष्मी अग्रवाल के होली महोत्सव में जुटे होलियारे
महिलाओं और बच्चों ने खेली होली दिया सौहार्द का संदेश
देहरादून। हमारे देश में होली जोश उमंग और उल्लास के साथ मनाया जाने वाला सबसे खूबसूरत त्योहार है…. उत्तराखंड की होली तो देश में बेहद खास होती है जहाँ बैठकी होली, कुमाँयूनी होली और गढ़वाली होली के अपने अपने रंग और मनाने के ढंग है… इसी दौरान देहरादून के भाऊवाला में महिलाओं ने भी जमकर होली खेली और सद्भावना, आपसी प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया…. भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ मीडिया पैनलिस्ट और सहसपुर की जानी पहचानी सामाजिक कार्यकर्त्ता लक्ष्मी कपरूवाण अग्रवाल और वरिष्ठ भाजपा नेता पी के अग्रवाल द्वारा आयोजित इस होली मिलन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक, महिलायें और बच्चे शामिल हुए और होली के गीतों पर जमकर डांस और मस्ती की….

इस मौके पर अपने समर्थकों, स्थानीय जनता को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेत्री लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा कि होली जैसे त्योहार हमारे देश में मानवीय रिश्तों को रंगों की डोर से प्रेम से बांधते हैँ जिसमे हर दूरियाँ, गिले शिकवे और नाराज़गी खत्म कर दी जाती है और लोग गुलाल गालों पर मलकर एक दूसरे को गले लगाकर रिश्तों को नई ऊर्जा से भर देते हैँ….

दिन भर चले इस होली महोत्सव में भाऊवाला के कई इलाकों से आये लोग एक दूसरे के सँग रंग खेलते और गुझिया खिला कर एक दूसरे को होली की बधाई दी…