जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुबह-सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये। सीसमोलॉजी सेंटर के अनुसार पहला भूकंप का झटका 4.9 तीव्रता का था जबकि, दूसरा भूकंप का झटका 4.8 तीव्रता का था।
भूकंप के झटके पूंछ समेत बारामूला और कुपवाड़ा के आस-पास के इलाकों में भी लगे। इसकी वजह से डर के नाते कई लोग घरों से बाहर आ गए। ससे पहले जुलाई में कश्मीर के बारामूला में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में दोपहर 12 बजकर 26 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये थे। अधिकारियों के अनुसार भूकंप का केंद्र 34.32 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 74.41 डिग्री पूर्वी देशांतर पर पांच किमी की गहराई पर था।
वहीं, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भी जुलाई को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, पहाड़ी जिले में शाम 5.34 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। एनसीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भूकंप से नुकसान होने की कोई सूचना नहीं मिली।