चार बच्चियों की विधवा मां को न्याय: डीएम की सख्ती से सीएसएल बैंक सील, अब होगी नीलामी

देहरादून, 21 जुलाई 2025 (सू.वि.)
पति की मृत्यु के बाद बीमित ऋण के बावजूद क्लेम और नो ड्यूज न मिलने से त्रस्त एक विधवा महिला की फरियाद पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए सीएसएल बैंक की राजपुर रोड शाखा को सील कर ताला जड़ दिया है। अब बैंक की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

विधवा प्रिया, जिनके पति स्व. विकास कुमार की मृत्यु 12 जुलाई 2024 को हुई थी, बीते एक वर्ष से बैंक और बीमा कम्पनी के चक्कर काट रही थीं। विकास कुमार द्वारा 6.50 लाख रुपये का गृह ऋण सीएसएल फाइनेंस लिमिटेड से लिया गया था, जिसमें बीमा भी शामिल था। बावजूद इसके, प्रिया को न तो बीमा राशि मिली, न ही ऋण माफ किया गया।

प्रिया का आरोप है कि बैंक एजेंट्स ने घर के मूल कागजात जब्त कर लिए और उन्हें लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। आर्थिक तंगी में जी रहीं प्रिया ने जब जिला अधिकारी सविन बंसल से गुहार लगाई, तो प्रशासन ने तत्परता से संज्ञान लेते हुए बैंक प्रबंधक के विरुद्ध ₹6.50 लाख की आरसी काटी और सुधार के लिए एक सप्ताह का समय दिया।

बैंक की ओर से न तो सहयोग मिला और न ही नो ड्यूज जारी किया गया, जिसके फलस्वरूप जिला प्रशासन ने राजपुर रोड स्थित सीएसएल बैंक शाखा को सील कर दिया।

जिलाधिकारी के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई ने साफ संदेश दे दिया है कि जनमानस को गुमराह या प्रताड़ित करने वालों के खिलाफ अब प्रशासनिक सख्ती और तेजी से फैसले लिए जा रहे हैं।

प्रशासन का यह निर्णय न केवल चार मासूम बच्चियों की मां प्रिया को राहत देने वाला है, बल्कि यह आमजन के लिए यह भी आश्वासन है कि उनके अधिकारों के संरक्षण हेतु सरकार सजग और सक्रिय है।

जिला प्रशासन के प्रचंड अवतार में दिखा न्याय का नया रूप
मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन द्वारा हाल के दिनों में जनहित से जुड़े मामलों में लगातार कड़े और साहसिक फैसले लिए जा रहे हैं। सीएसएल बैंक पर कार्रवाई इसी श्रृंखला का हिस्सा है। यह प्रकरण दिखाता है कि अब शोषितों की आवाज अनसुनी नहीं रहेगी