मोहन भागवत की सुरक्षा बढ़ी, Z+ से बढ़कर ASL हुई सुरक्षा

केद्र सरकार ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा को मजबूत करते हुए जेड प्लस से बदलकर ASL (एडवांस्ड सिक्योरिटी लिएजॉन) कर दिया है। यह फैसला कुछ दिन पहले IB के अलर्ट के बाद किया गया है।

यह सुरक्षा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जैसी सुरक्षा होती है। ASL स्तर की सुरक्षा मिलने के बाद अब उनके किसी भी कार्यक्रम से पूर्व मौके पर सीआईएसएफ की टीम जाएगी और वहां सुरक्षा से संबंधित हर जानकारी और तैयारी पहले से ही की जाएगी। इससे पहले, उन्हें 2015 में CISF द्वारा Z+ सुरक्षा प्रदान की गई थी, जिसमें 55 कमांडो उनकी सुरक्षा में तैनात थे. अब उनकी सुरक्षा में 58 कमांडो तैनात रहेंगे.