ब्राइट एंजेल्स स्कूल में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस, विद्यार्थियों ने दिखाई खेल प्रतिभा

ब्राइट एंजेल्स स्कूल में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस, विद्यार्थियों ने दिखाई खेल प्रतिभा

विकासनगर/देहरादून, 29 (उत्तराखंड बोल रहा है )
ब्राइट एंजेल्स स्कूल, जीवनगढ़ (विकासनगर, में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर महान हॉकी खिलाड़ी व ‘हॉकी के जादूगर’ मेजर ध्यानचंद जी की जयंती को याद करते हुए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों व शिक्षकों में खेल के प्रति रुचि जगाना, खेलों के माध्यम से शारीरिक व मानसिक मजबूती का संदेश देना और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना रहा।

विशेष संदेश और प्रेरणा

इस अवसर पर स्कूल के निदेशक कर्नल  कादिर  हुसैन  ने विद्यार्थियों को खेलों का महत्व समझाते हुए कहा कि खेल जीवन को नई दिशा देते हैं। खेल न केवल विद्यार्थियों के शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाते हैं, बल्कि मानसिक दृढ़ता और आत्मविश्वास भी प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि छात्र खेल के प्रति समर्पित होकर आगे बढ़ें, तो वे न केवल स्कूल का बल्कि देश का नाम भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकते हैं।

वहीं, प्रधानाचार्य राणा अलमास  ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए खेलों को अनुशासन, टीमवर्क और सफलता की कुंजी बताया। उन्होंने विद्यार्थियों से मेजर ध्यानचंद जी की खेल भावना और समर्पण को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया।

खेल प्रतियोगिताओं में छात्रों का उत्साह

राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कबड्डी, रेस, फुटबॉल, वॉलीबॉल और एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मैदान में गूंजते उत्साहपूर्ण नारों और तालियों की गड़गड़ाहट ने वातावरण को खेल भावना से सराबोर कर दिया। विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों के प्रयास की सराहना की गई।

गौरव का क्षण

समारोह में विद्यालय परिवार ने मिलकर मेजर ध्यानचंद जी की विरासत को नमन किया और संकल्प लिया कि खेल के प्रति समर्पण और जुनून को सदैव बढ़ावा देंगे।

वरिष्ठजनों की गरिमामयी उपस्थिति

इस मौके पर अनेक शिक्षक-शिक्षिकाओं और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया। इनमें प्रमुख रहे – पंजाब, खुशीराम जोशी, जितेंद्र बंसल, प्रशांत गुप्ता, सोनी राणा, आशीष वर्मा, तबरेज खान, अलाउद्दीन अहमद, डॉक्टर बिन्ना अरोड़ा, अनुरुप्रिया शीतल, प्रदीप, ललितिका मल्होत्रा और संगीता सेनी शिल्पा आदि।

खेलों से राष्ट्र का मान बढ़ेगा

विद्यालय परिवार का मानना है कि यदि छात्र खेलों को जीवन का हिस्सा बनाएं तो वे अपने व्यक्तिगत विकास के साथ-साथ देश का गौरव भी विश्व पटल पर बढ़ा सकते हैं।