एयरफोर्स को सौंपा जाएगा चिन्यालीसौड़ और गौचर हवाई पट्टियों का संचालन
, पिथौरागढ़ एयरपोर्ट विस्तार पर 450 करोड़ खर्च
देहरादून, 25 अगस्त।, (उत्तराखंड बोल रहा है) सीमांत क्षेत्रों में हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी) और गौचर (चमोली) हवाई पट्टियों का संचालन अब भारतीय वायुसेना करेगी। राज्य सरकार ने इसके लिए सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि इस कदम से जहां स्थानीय लोगों को बेहतर हवाई सुविधा मिलेगी, वहीं सामरिक दृष्टि से भी प्रदेश को मजबूती मिलेगी।
इधर, पिथौरागढ़ एयरपोर्ट के संचालन की जिम्मेदारी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सौंपी जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी के बीच एमओयू पर सहमति बन चुकी है। सरकार ने पिथौरागढ़ एयरपोर्ट का विस्तार करने की भी योजना बनाई है, जिस पर लगभग 450 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
प्रदेश सरकार सीमांत जिलों तक हवाई नेटवर्क को विस्तार देने पर जोर दे रही है। इसी कड़ी में गुंजी से आदि कैलाश क्षेत्र तक हवाई सेवा शुरू करने की योजना पर भी काम चल रहा है। यहां एक किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी बनाई जाएगी, जिसमें तकनीकी सहयोग भारतीय वायुसेना करेगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि –
“सीमांत प्रदेश में हवाई नेटवर्क का विस्तार बेहद आवश्यक है। इससे न केवल स्थानीय निवासियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि सामरिक जरूरतों की भी पूर्ति होगी। इसके लिए एयरफोर्स का भी सहयोग लिया जाएगा। पिथौरागढ़ एयरपोर्ट का शीघ्र विस्तार किया जाएगा