विकासनगर। नाबालिग को बहला-फुसलाकर बंधक बनाकर शादी कराने का मामला सामने आया है, जिसमें विकासनगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी अधिवक्ता को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि बीते सप्ताह नाबालिग लड़की के पिता ने कोतवाली विकासनगर में तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की। बता दें मामले में 27 अप्रैल को एक आरोपी की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है।
क्या है मामला
बीते शुक्रवार(26 अप्रैल) को नाबालिग लड़की के पिता ने एक तहरीर दी, जिसमें उसने आरोप लगाया कि हिमाचल नंबर की एक गाड़ी में बैठ कुछ लोगों ने उसकी बच्ची को जबरदस्ती बहला फुसलाकर अपनी गाड़ी में बैठाया, जिसके बाद उसे भगा ले गए। पुलिस ने मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अगवा की गई नाबालिग बच्ची को मां को सौंप दिया गया है
मामले से जुड़े आरोपी अधिवक्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अधिवक्ता रईशुद्दीन सिद्दकी को आपराधिक पडयंत्र के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अधिवक्ता ने आरोपी मिन्टु से जबरन नाबालिग लड़की की शादी करवाई की कोशिश की थी। पुलिस ने अधिवक्ता के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी अधिवक्ता को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी जब्त कर लिया है।