विकासनगर। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी भूपेश पुरोहित ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। प्रेस को जारी बयान में उन्होंने कहा कि पूर्व में भी उन्होंने त्यागपत्र दिया था, जिसे स्वीकार नहीं किया गया था। इसके चलते हुए फिर से त्यागपत्र दे रहे हैं। कहा कि वे 2005 से शिक्षा विभाग में कार्य कर रहे हैं, और तब से ही प्राथमिक शिक्षक संघ के सक्रिय सदस्य हैं। कहा कि वे शिक्षकों की समस्या के लिए लगातार संघर्ष करते रहेंगे। कहा कि उन्हें पद प्रतिष्ठा का कोई लोभ नहीं है, इसलिए मैं प्राथमिक शिक्षक संघ का उत्तराखंड का सदस्य ही रहना पसंद करूंगा।
शिक्षक नेता भूपेश पुरोहित ने जिला मीडिया प्रभारी के पद से इस्तीफा दिया, बोले शिक्षकों की समस्याओं को लेकर करता रहूंगा संघर्ष
