द अल्टस इंटरनेशनल स्कूल ने मारी बाजी, मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि किया विजेताओं को पुरस्कृत

विकासनगर। सन रेज़ इंटरनेशनल स्कूल डांडा जीवनगढ़ ने सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स पछवादून विकासनगर के तत्वावधान में अंतर्विद्यालयी समूह नृत्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया।

प्रतियोगिता का विशेष आकर्षण इसका थीम “संस्कृति: द सोल ऑफ इंडिया” रहा, जिसे मेज़बान विद्यालय सन रेज़ इंटरनेशनल स्कूल ने प्रस्तुत किया। इस थीम के माध्यम से प्रतिभागियों ने भारतीय संस्कृति की विविधता और सुंदरता को अपनी नृत्य प्रस्तुतियों में प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया।

कार्यक्रम में सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के अध्यक्ष और विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। बतौर मुख्य अतिथि जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष और गढ़वाल मंडल विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने प्रेरणादायक संबोधन के साथ कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। प्रतियोगिता के लिए विशिष्ट नृत्य विशेषज्ञों को बतौर निर्णायक आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने प्रतिभागियों की प्रस्तुति का मूल्यांकन किया और विजेताओं का चयन किया।

प्रतियोगिता में क्षेत्र की 16 प्रतिष्ठित स्कूलों ने भाग लिया और अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कहा, “ऐसे कार्यक्रम न केवल छात्रों की प्रतिभा को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि उनकी सांस्कृतिक समझ और आत्मविश्वास को भी बढ़ावा देते हैं।”

प्रतियोगिता में पहला स्थान द अल्टस इंटरनेशनल स्कूल ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जीता। दूसरा स्थान द सेपियंस स्कूल हरबर्टपुर और तीसरा स्थान ब्राइट एंजेल स्कूल विकासनगर व शिवालिक एकेडमी सेलाकुई को प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त, डिफेंस पब्लिक स्कूल छरबा को उनकी सराहनीय प्रस्तुति के लिए सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन सन रेज़ इंटरनेशनल स्कूल के भव्य परिसर में किया गया, जहां प्रतिभागियों और अतिथियों के लिए सभी व्यवस्थाएं उत्कृष्ट थीं। स्कूल की प्राचार्य ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजन में सहयोग देने वाले प्रत्येक सदस्य का धन्यवाद करते हुए इसे एक यादगार दिन बताया।