शत प्रतिशत रहा सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी आवासीय विद्यालय मांडूवाला का परीक्षाफल

सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी आवासीय विद्यालय मांडूवाला सत्र 2024 – 2025 का सीबीएसई का 10वीं तथा 12वीं कक्षा का परीक्षाफल 100% रहा। कक्षा 10वीं की छात्रा भावना बिष्ट ने 95%, अंश भारद्वाज ने 91% तथा अक्षत शर्मा ने 87% अंक प्राप्त किए। कक्षा 12वीं में सोनिया ने 94% अंक प्राप्त किए। आकांक्षा ने 84% तथा सलोनी चम्बेल ने 81% अंक प्राप्त किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश मेंदोला जी ने सभी छात्र-छात्राओं व उनके परिवार जन को बधाई दी।