धाकड़ सरकार ने उत्तराखंड को बनाया देश का सबसे भ्रष्टतम राज्य: मोर्चा

हर विभाग में उगाही के लिए छोड़े गए हैं दलाल !

बगैर दलालों की सहमति के होता नहीं कोई काम!

अधिकारी/ मंत्री हैं सिर्फ रबर स्टैंप

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएम के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जिस धामी (धाकड़) सरकार ने हाल ही में अपना 3 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर जश्न मनाया है, वो एक तरह से भ्रष्टाचार के मामले में उत्तराखंड को देश का भ्रष्टतम राज्य बनाने के लिए मनाया गया है | नेगी ने कहा कि आज हालात ये हो गए हैं कि मंत्री और अधिकारी सिर्फ रबर स्टैंप बन चुके हैं तथा सत्ता का केंद्रीयकरण (हर विभाग में दलालों की तैनाती) हो चुका है, जिसके चलते सारे काम सीएम हाउस से ही दलालों के माध्यम से संचालित हो रहे हैं यानी सरकार ने हर विभाग में अपने एजेंट/ दलाल तैनात कर दिए हैं, जोकि जनता से उगाही करने के लिए खास मकसद से तैनात किए गए हैं| अधिकांश दलालों में सरकारी कर्मचारी/ अधिकारी एवं कुछ दलाल बाहर से आयात कर उगाही का जिम्मा दे रखा है | प्रदेश में कोई भी काम बगैर इन दलालों के एवं सुविधा शुल्क दिए नहीं होता| आज सत्ता की बागडोर सिर्फ और सिर्फ इन दलालों की हाथों में आ गई है |आमजन की सुनने वाला इस प्रदेश में कोई नहीं है, जिसके चलते उनके छोटे-मोटे कामों से संबंधित आवेदन पत्र कूड़े का ढेर बन रहे हैं | नेगी ने कहा कि धामी सरकार ने भ्रष्ट एवं कमाऊपूत अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दे रखी हैं तथा ईमानदार व कर्मठ अधिकारी हासिये पर डाल दिए हैं | ईमानदार अधिकारी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं | इस महा भ्रष्टाचार के चलते उत्तराखंड देश के भ्रष्टतम राज्यों में पहले नंबर पर आ गया है ! पत्रकार वार्ता में -मोर्चा महासचिव आकाश पंवार व अतुल हांडा मौजूद थे |