#HarGharTrianga कार्यक्रम आत्मसात करने को छोटे कर्जदारों का कर्ज हो माफ

जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन (GMVN) के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह जी ने प्रधानमंत्री (Narendra Modi) पत्र प्रेषित कर स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर छोटे कर्जदारों का कर्ज माफ कर #HarGharTiranga, हर डीपी पर तिरंगा कार्यक्रम को आत्मसात करने का आग्रह किया है।

नेगी ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि एक तरफ कई- कई हजार करोड़ रुपए के कर्जदार अपने रसूख एवं सेटिंग-गेटिंग से अपना ऋण राइट ऑफ करवा कर आराम फरमा रहे होते हैं तथा वहीं दूसरी ओर 40- 50 हजार रुपए का कर्जदार तहसील कर्मियों (अमीन) के डर से अपने घर में नहीं सो पाता एवं ठेली लगाने वाला, छोटा-मोटा कारोबारी, मजदूरी दिहाड़ी करने वाला गरीब तहसील के कर्मियों को देखकर भाग खड़ा होता है।

उन्होंने कहा कि #Covid व अन्य कारणों से देश में आई भयंकर मंदी यानी आम आदमी की क्रय शक्ति में गिरावट की वजह से गरीब के रोजगार/ व्यवसाय में भी काफी गिरावट आई है, जिस कारण कर्ज पर कर्ज चढ़ता गया एवं बैंकों ने ऋण वसूली हेतु मामला तहसीलों के हवाले कर दिया। मोर्चा ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम तभी आत्मसात हो पाएगा, जब गरीब को भी इंसाफ मिलेगा।