ब्राइट एजेंलस स्कूल के छात्र-छात्राओं में निकली श्रद्धांजलि रैली

आतंकवाद का नहीं होता कोई धर्म: लेफ्टिनेंट कर्नल कादिर हुसैन (सेवानिवृत)

ब्राइट एजेंलस स्कूल जीवनगढ़ विकासनगर देहरादून उत्तराखण्ड के सीनियर छात्रों व एनसीसी के छात्रों व अध्यापकगण ने मिलकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए श्रद्धांजलि रैली निकाली। इस रैली के माध्यम से स्कूल के छात्रों ने यह समझाया की आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता वो एक इंसानियत के लिए नासूर। छात्रों व अध्यापकगण ने एकता और अखंडता संदेश दिया।

स्कूल हमेशा से आतंकवाद का खंडन करता रहा है और हमेशा से स्कूल के निदेशक रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल कादिर हुसैन ने छात्रों को एक अच्छा इंसान बनने के लिए कहा है और वो हमेशा से छात्रों के अंदर इस भावना को डालते रहे हैं। स्कूल की प्रधानाध्यापिका राणा अलमास ने छात्रों को यह बताया की आप रोज़ घर पर जाकर उन 26 परिवारों के लिए परमेश्वर से दुआ करते रहिये की परमेश्वर उनको उस समय की दुखद घटना को सहन करने की एक बहुत बड़ी शक्ति प्रदान करें।

इस रैली में जो अध्यापकगण मौजूद रहे, वे इस प्रकार से हैं पंजाब सिंह, विनय गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, जावेद, संगीता सैनी व एनसीसी की एनओ सोनी राणा आदि।