5.62% तक महंगी हुई बिजली
उत्तराखंड (Uttarakhand) के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है। एक अप्रैल से प्रदेश में बिजली की नई दरें लागू (New Power Tariff from April 1) की जा रही हैं। इस बार औसतन 5.62% तक बिजली महंगी (Electricity Price Hike) हो गई है।
खास तौर पर बीपीएल (BPL) श्रेणी के 4.64 लाख उपभोक्ताओं के लिए भी बिजली दरों में 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है।
किस कैटेगरी में कितनी बढ़ी दरें? पढ़िए विस्तार से:
- घरेलू उपभोक्ताओं (Domestic Consumers) के लिए बिजली दरों में 5.66% की बढ़ोतरी हुई है।
- अघरेलू श्रेणी (Non-Domestic Category) में 4.97% की वृद्धि की गई है।
- सरकारी सार्वजनिक उपयोगिता (Government Public Utility) उपभोक्ताओं की बिजली दरें 5.02% महंगी की गई हैं।
- प्राइवेट ट्यूबवेल (Private Tubewells) चलाने वालों को अब 7.82% अधिक देना होगा।
- एलटी इंडस्ट्री (LT Industry) के लिए दरें 4.61% बढ़ाई गई हैं।
- एचटी इंडस्ट्री (HT Industry) के उपभोक्ताओं को 5.91% ज़्यादा भुगतान करना होगा।
- मिक्स लोड (Mixed Load) उपभोक्ताओं की बिजली अब 5.37% महंगी हो गई है।
- रेलवे (Railway) उपभोक्ताओं के लिए 6.26% की वृद्धि लागू की गई है।
- और ईवी चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Stations) के लिए दरें सबसे ज़्यादा 9.29% तक बढ़ाई गई हैं।