विकासनगर पुलिस ने चलाया किरायेदार सत्यापन अभियान,

विकासनगर पुलिस ने चलाया किरायेदार सत्यापन अभियान, 200 व्यक्तियों की हुई जांच

देहरादून, 24 अगस्त 2025। (उत्तराखंड बोल रहा है)
)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर विकासनगर पुलिस ने रविवार को हरबर्टपुर, विवेक विहार, रामबाग और ऐटनबाग क्षेत्रों में किरायेदारों व बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान चलाया।

इस अभियान में पुलिस की संयुक्त टीम ने लगभग 200 व्यक्तियों का सत्यापन किया। अभियान के दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 06 मकान मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 60,000 रुपये का जुर्माना न्यायालय में अध्यारोपित किया गया। वहीं, 20 उल्लंघनकर्ताओं से पुलिस अधिनियम के तहत 5,000 रुपये मौके पर वसूले गए।

पुलिस ने बताया कि सत्यापन के दौरान 11 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ हेतु चौकी हरबर्टपुर लाया गया, जहां पूछताछ और आवश्यक कार्यवाही के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

कोतवाली विकासनगर पुलिस का कहना है कि किरायेदार सत्यापन अभियान लगातार जारी रहेगा। अभियान के दौरान सभी मकान मालिकों को चेताया गया कि वे अनिवार्य रूप से अपने किरायेदारों का सत्यापन कराएं, अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।