देश की प्रख्यात संस्था सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड कौशल गुप्ता ने सभी प्रदेशवाशियो से अपील की दिनांक 15 अप्रैल को सुबहः 9 : 45 से 10 बजे तक मिशन वन्देमातरम के तहत देश के 25 राज्यों में करीब 5000 स्थानों पर राष्ट्रगान के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिसमे देश और विदेश से 30 लाख देश भक्त एक साथ अपने घर , ऑफिस ,स्कूल , कॉलेज से राष्ट्रगान गायेंगे।इस कार्यक्रम के माध्यम से आप सब भी देश प्रेम एवं राष्ट्रीयता को मजबूत कर नव भारत के निर्माण हेतु राष्ट्रगान गाकर संगठन की सदस्यता ग्रहण करें। सैल्यूट तिरंगा (राष्ट्रीय सामाजिक संगठन ) देश भर में सामाजिक कार्य करने के साथ साथ देश की एकता और अखंडता व् राष्ट्रीयता को मजबूत करने हेतु संकल्प बद्ध है। संगठन ने पिछले चार वर्षो में राष्ट्रवाद की मिशाल कायम करते हुए अब तक देश के 25 राज्यों में संगठन ने कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम कर देश के जनमानस में अपनी एक अलग पहचान बनायीं है। पिछले 2 वर्षो में स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस में 2100 स्थानों पर अद्धभुत कार्यक्रम किया। जबकि हर राज्य में शहीदों के सम्मान में “एक शाम शहीदों के नाम ” जैसे कार्यक्रम कर शहीदों को याद करके उनके परिवारों को सम्मानित भी किया है। संगठन चिकित्सा , शिक्षा , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के क्षेत्र में भी समाज के ज्यादा तक हिस्सों में सराहनीय कर कर रहा है ।