उत्तराखंड में गरजे अमित शाह- ये कांग्रेस और उनके चट्टे-बट्टे सालों तक लटकाते रहे

कोटद्वार। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को चुनावी जनसभा के लिए कोटद्वार के दुर्गापुर पहुंचे। अमित शाह ने गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में जनसभा कर लोगों से वोट की अपील की।

अमित शाह ने कहा की भारतीय जनसंघ की स्थापना से ही हमारे नेताओं ने चुनाव घोषणा पत्र में एक वादा किया था कि इस देश में धर्म के अनुसार कानून नहीं होगा। इस देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) होगा। पूरे भारत में सबसे पहले UCC लाने का काम उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी ने किया है। मोदी जी ने हमारे संकल्प पत्र में इसी तर्ज पर पूरे देश में UCC लाने की गारंटी दी है। शाह ने मोदी सरकार की उपल्बधियों गिनाते हुए कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में शौचालय बने, लोगों के घर तक गैस सिलिंडर पहुंचा। उत्तराखंड को देश विदेश में नया आयाम दिलवाने में मोदी सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। मुझे उम्मीद है कि आप तीसरी बार भी कमल का बटन दबाकर मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में अपनी सहभागिता जरूर देंगे।