आनंद बर्द्धन बने उत्तराखण्ड में ब्यूरोक्रेसी के नए कप्तान

नवनियुक्त मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज सचिवालय स्थित मुख्य सचिव कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उन्हें पदभार सौंपा।

इस अवसर पर आनंद बर्द्धन ने कहा कि सरकार की नीतियों का प्रभावी क्रियान्वयन प्रशासन की प्राथमिकता होगी। आजीविका, रोजगार, कौशल विकास और रिवर्स माइग्रेशन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य की प्रगति के लिए नए रोजगार अवसरों, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और शहरीकरण की चुनौतियों से निपटना बेहद महत्वपूर्ण है।

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, जल संरक्षण और जल संकट जैसी वैश्विक समस्या के समाधान के लिए भी ठोस प्रयास किए जाएंगे, ताकि आम जनता को सीधा लाभ मिल सके।