लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की दूसरी लिस्ट में हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर सस्पेंस को खत्म कर दिया गया है. बीजेपी ने लोकसभा 2024 के लिए हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, पौड़ी सीट के बीजेपी ने अनिल बलूनी पर दांव खेला है।
त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वे लंबे समय तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे. साल 2021 में त्रिवेंद्र सिंह रावत को सीएम पद से हटाया गया. उनकी जगह तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड का सीएम बनाया गया. त्रिवेंद्र सिंह रावत आरएसएस से आते हैं. उनका संगठन में लंबा अनुभव है. त्रिवेंद्र सिंह की गिनती राज्य के तेज तर्रार नेताओं में होती है।
बता दें कि पहली सूची में भाजपा ने टिहरी गढ़वाल, नैनीताल और अल्मोड़ा लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किए थे। इन तीनों ही सीटों पर प्रत्याशी रिपीट किए गए थे। टिहरी गढ़वाल सीट से माला राज्यलक्ष्मी शाह, नैनीताल सीट से अजय भट्ट और अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा को उम्मीदवार बनाया गया है।