मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे थराली, आपदाग्रस्त क्षेत्रों का किया निरीक्षण
थराली, 24 अगस्त।( उत्तराखंड बोल रहा है) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को आपदाग्रस्त थराली पहुंचे और प्रभावित क्षेत्रों का हवाई व स्थलीय निरीक्षण किया। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री धामी हेलीकॉप्टर से कुलसारी हैलीपैड पर उतरे, जहां से वे सड़क मार्ग द्वारा थराली पॉलिटेक्निक में बने राहत शिविर पहुंचे।

राहत शिविर में मुख्यमंत्री ने आपदाग्रस्त परिवारों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान आपदाप्रभावितों को राहत राशि के चेक भी वितरित किए गए। इसके बाद उन्होंने थराली बाजार का दौरा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और आसपास के क्षेत्रों में हुए नुकसान का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री धामी ने आपदा में प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार हर कदम पर आपदाग्रस्त लोगों के साथ खड़ी है। उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व आईटीबीपी की टीमें मौके पर तैनात हैं और हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा –
“सरकार आपदाग्रस्त क्षेत्रों में प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। हरसंभव मदद दी जाएगी और किसी को भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी।”