#Uttarakhand: डेंगू, मलेरिया पर सख्त CM धामी, ये निर्देश दिए

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्चाधिकारियों को जलभराव, साफ-सफाई तथा डेंगू, मलेरिया आदि बीमारियों से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। 

उन्होंने मानसून अवधि के दौरान साफ-सफाई सहित डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम हेतु राज्य के समस्त नगर आयुक्तों एवं अधिशासी अधिकारियों को प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्रों में दो बार भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। 

उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि बरसात के बाद जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो, इस हेतु सम्बंधित विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त करें। हमारी सरकार प्रदेश में स्वच्छता बनाए रखने और बीमारियों की रोकथाम हेतु निरंतर धरातल पर कार्य कर रही है।