CM Dhami ने Har Ghar Tiranaga के तहत निकाली गई प्रभात फेरी में किया प्रतिभाग

देहरादून में निकाली गई प्रभात फेरी में प्रतिभाग करते सीएम धामी

मुख्यमंत्री (Chief Minister) पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने मंगलवार को देहरादून (Dehradun) में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranaga) कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित प्रभात फेरी में प्रतिभाग करते हुए कहा कि देश में अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के तहत अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले क्रान्तिकारियों का स्मरण पूरा देश कर रहा है।

देहरादून में प्रभात फेरी में प्रतिभाग करते सीएम धामी व अन्य

उन्होंने प्रदेशवासियों से 13-15 अगस्त 2022 तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत घरों में तिरंगा फहराने का आह्वान करते हुए कहा कि आगामी 25 साल देश का अमृत काल होगा। भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना अहम योगदान देने वाले हमारे क्रान्तिकारियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथाएं हमारी युवा पीढ़ी को प्रेरणा देती रहेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे नौनिहाल देश का भविष्य हैं।

देहरादून में निकाली गई प्रभात फेरी में विचार रखते सीएम धामी

शिक्षा मंत्री (Education Minister) डॉ. धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat) ने कहा कि आज ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत देहरादून की धरती पर हजारों लोगों द्वारा तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग किया जा रहा है। 13 अगस्त से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ लगे इसके लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इस अवसर पर विधायक श्री खजान दास, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, डीजीपी श्री अशोक कुमार, जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका, एस.एस.पी श्री दलीप सिंह कुंवर, शिक्षा महानिदेशक श्री वंशीधर तिवारी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।