मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सीएम आवास (CM Residence) में आयोजित प्रातःकालीन बैठक में दो मिनट का मौन (Moment of Silence) रखकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में पर्यटकों (Tourists) पर हुए कायराना आतंकी हमले (Terrorist Attack) में मारे गए निर्दोष लोगों (Innocent People) को श्रद्धांजलि (Tribute) अर्पित की गई।
मुख्यमंत्री ने हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों (Families) के प्रति गहरी संवेदना (Condolences) व्यक्त करते हुए कहा, “उत्तराखंडवासियों (People of Uttarakhand) की ओर से मैं शोकसंतप्त परिवारों के साथ अपनी पूरी संवेदना (Condolences) प्रकट करता हूँ। यह कायराना हमला (Cowardly Attack) केवल निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि हमारे देश (Country) की संस्कृति (Culture), शांति (Peace) और मानवता (Humanity) के मूल्यों पर भी हमला है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकियों (Terrorists) की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोशिशें (Attempts to Disturb Kashmir) कभी सफल नहीं होंगी। इस कुकृत्य (Act of Atrocity) का मुँहतोड़ जवाब (Counteraction) दिया जाएगा और दोषियों (Perpetrators) को बख्शा नहीं जाएगा