कांग्रेस ने हमेशा किया महिलाओं का अपमानः धामी

Congress always insulted women: Dhami

सहिया और लंबगांव में की जनसभा और पदयात्रा

Uttarakhnd News: मुख्यमंत्री (Chief Minister) पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने सहिया, देहरादून और लंबगांव टिहरी में पदयात्रा और जनसभा कर भाजपा (BJP) की सांसद प्रत्याशी राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में मतदान की अपील की।

उन्होंने कहा कि जनता से मिल रहा अपार स्नेह व समर्थन आगामी 19 अप्रैल को कांग्रेस की राष्ट्रविरोधी सोच और परिवारवादी मानसिकता को नकारते हुए एक बार फिर भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयश्री दिलाने का जयघोष है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) घोटालों की सरकार रही है। कांग्रेस के तीन ही मंत्र है पहला तुष्टीकरण, भ्रष्टाचार और काली कमाई से अपने परिवार का पोषण। कांग्रेस ने कभी भी महिलाओं को सम्मान नहीं दिया, यही कारण है कि कांग्रेस ने उत्तराखंड से किसी भी महिला को टिकट नहीं दिया।

उन्होंने कहा किकांग्रेस के प्रवक्ता महिलाओं के प्रति घटिया सोच रखते हैं। पिछले दिनों कांग्रेस प्रवक्ता द्वारा मंडी हिमाचल से भाजपा प्रत्याशी कंगना राणावत पर की गई टिप्पणी इसका उदाहरण है। इस बार जनता को कांग्रेस को भारी मतों से हराकर चारों खाने चित्त करना है।

नंतराम नेगी को किया नमन


सहिया में पदयात्रा के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनजातीय गौरव के नायक नंतराम नेगी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी